छोटाभंगाल की तीन पंचायत के लोगों को चलना पड रहा है 6 से 12 किलोमीटर पैदल

Listen to this article

सुरभिं न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट 

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में लगभग चौदह दिन पूर्व हुई भारी बारिश से भूस्खलन होने के कारण जहां वन सम्पदा, लोगों की उपजाऊ जमीन, फसलें, पेयजल आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति ठप हो गए थे, वहीँ घाटियों को जोड़ने वाला मुख्य बरोट-घटासनी सड़क मार्ग सहित घाटियों के सभी संपर्क मार्ग भी यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गए थे। मगर सड़क मार्गो की बात की जाए तो अबरुद्ध हुए बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने शुरुआती समय में तीन-चार दिन के बाद पूरी तरह बहाल कर दिया था और
बरोट-मियोट सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने लगभग तेरह दिन के बाद मात्र छोटे वाहनों के लिए ही बहाल किया है।

मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग को विभाग ने अपनी ओर से लगभग चार दिन पूर्व ही पूरी तरह बहाल कर तो दिया है मगर यहाँ पर बार–बार हो रही बारिश के कारण सड़क मार्गो में बार–बार ही सड़क मार्गो में ल्हासे गिरने का क्रम जारी रहने के डर के मारे कभी-कभार मात्र एक नीजी बस ही बड़ा ग्रां बस ठहराव तक जा पाती है बाकि नीचले क्षेत्र से आने सभी बसें मुल्थान में ही रुक जाती है।

वहीँ बारिश के कारण जगह–जगह भारी ल्हासे, एक पुली के गिरने तथा सड़क मार्ग के डंगे धंसने के कारण अबरुद्ध हुए मुल्थान-लोहारडी सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग बारिश के चौदह दिनों बाद भी बहाल ही नहीं कर पा रहा है। इस सड़क मार्ग के बारिश के चौदह दिन तक अबरुद्ध रहने से इस सडक मार्ग पर आश्रित लोहारडी क्षेत्र की सभी तीन पंचायतों लोआई , स्वाड़ तथा पोलिंग के अंतर्गत आने वाले ग्यारह गाँव लोआई, तरमेहर, स्वाड़, जुधार, छेरना, भुजलिंग, पोलिंग, अंदरली मलाह, खड़ी मलाह, नपौहता तथा रोपडू के लगभग दस हज़ार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान लाल सिंह, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद, राम लाल तथा दयाल सिंह ने बताया कि इस सड़क मार्ग को अबरुद्ध हुए लगभग चौदह दिन बीत गए हैं मगर लोक निर्माण विभाग इसे अभी तक बहाल ही नहीं कर पाया है। इस सड़क मार्ग की बहाली के लिए मात्र एक जेसीबी मशीन ही कार्य कर रही है जो कि जिससे सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए काफी समय लग सकता है।

वहीं लोहारडी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए स्थापित किया के बीएसएनएल के मोबाइल टावर की सुविधा भी ठप हो गई है उन्होंने कहा कि जब से यहां पर इस टावर को स्थापित कर रखा है तब से ही हर माह दस- पन्द्रह दिन के भीतर कोई न कोई तकनीकी खराबी आ जाने से यहां के मोबाइल उपभोक्ताओं को सुविधा न के बराबर ही मिलती है। इस समय भी गत चौहह दिनों से मोबाइल की सुविधा भी ठप पड़ी हुई है। बारिश के कारण हर मुसीबतों का सामना कर रहे लोहारडी क्षेत्र के लोगों को छह से आठ किलोमीटर का पैदल सफर कर बरोट या फिर मुल्थान बाज़ार से राशन खरीद कर घर तक ले जाना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक तथा सीपीएस किशोरी लाला, लोक निर्माण विभाग तथा मोबाइल कंपनी के उच्च्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि सड़क मार्ग को बहाल किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *