सुरभि न्यूज़ ब्युरो
केलांग 25 जुलाई
केलांग में जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा की जिला में पालन-पोषण देखभाल योजना के तहत बच्चे की देखभाल की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए असंबद्ध परिवार द्वारा बच्चे की जिम्मेदारी ली जाती है और बच्चे के पालन-पोषण के लिए जैविक रूप से असंबंधित अभिभावक को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लाहौल स्पीति में 13 बच्चों को उनके करीबी रिश्तेदारों के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा कि विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला के कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और सुविधाओं के अभाव के चलते बच्चों को पुनर्वास के लिए राज्य के अन्य हिस्सों में भेजा जा रहा है जिसमे वर्तमान में लाहौल स्पीति जिला के छह बच्चों प्रदेश के अन्य संस्थानों में भेजा गया है। बैठक का संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर हीरा नंद ने की और विभागीय क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
बैठक में बाल कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा कि जिले में बाल मजदूरी, भिक्षावृति व बाल शोषण से संबंधित कोई भी मामला नहीं है।लेकिन फिर भी जिला बाल संरक्षण इकाई जिला में जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगो को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करें।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने बताया कि जिले के दुर्गम क्षेत्र म्यार घाटी के एक गांव में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की संख्या अधिक है ऐसे में इन गांव में जाकर सर्वे करने व सितंबर माह में ऐसे इलाकों में पोषण माह के दौरान विशेष अभियान चलाएं। वही संकल्प गौतम ने कहा की अप्रवासी कामगारों के बच्चों के लिये क्रेच की सुविधा किसी भी सूरत में प्रदान करें ताकि इन बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।