सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं, 26 जुलाई
एनएचपीसी निदेशक (परियोजनाएं) बिश्वाजीत बासु, दिनांक 26 जुलाई 2023 को एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II (800 मेगावाट) के दौरे पर आए।
नगवाईं कार्यालय में निदेशक (परियोजनाएं) महोदय कों अशोक कुमार ग्रोवर, कार्यपालक निदेशक चंडीगढ, सतपाल सिंह, कार्यपालक निदेशक पार्वती -III पावर स्टेशन एवं निर्मल सिंह परियोजना प्रमुख ने पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए शाल व कुल्लवी टोपी से सम्मानित किया।
इस अवसर पर परियोजना की सुरक्षा में लगे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। तत्पश्चात निदेशक महोदय ने हिमाचल प्रदेश राज्य में 7-11 जुलाई 2023 तक हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेते हुए परियोजना के विविध आयामों की समीक्षा की। इस दौरान परियोजना चरण-II के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।