वीर सैनिकों के कारण देश की सीमाएं मजबूत तभी प्रत्येक भारतीय सुरक्षित है-एसडीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
जोगिन्दर नगर, 26 जुलाई

कारगिल विजय दिवस का उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम जोगिन्दर नगर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने की जबकि भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष कर्नल जीएस शाही बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस बीच शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी तथा एसडीएम ने उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई।

इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि देश के वीर सैनिकों के कारण आज हमारी सीमाएं मजबूत हैं तभी प्रत्येक देशवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। उन्होने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की खातिर समय-समय पर सर्वोच्च बलिदान देकर न केवल मातृभूमि की रक्षा की है बल्कि अपनी बहादुरी व वीरता का डंका पूरी दुनिया में बजाया है।

उन्होंने कारगिल विजय दिवस की सभी वीर जवानों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को बधाई देते हुए कहा कि भारत मां की सुरक्षा के लिये जहां पूरे देश भर से 527 जवानों ने शहादत पाई तो वहीं अकेले हिमाचल प्रदेश से ही 52 जवान शहीद हुए जिनमें अकेले मंडी जिला से ही 12 जवान शामिल रहे। उन्होंने कहा कि लगभग दो माह तक चले इस कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साहस और जांबाजी का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिस पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है।

एसडीएम ने कहा कि भारत व भारतीय सेना के इतिहास में 26 जुलाई एक ऐसा दिन दर्ज हो गया है जिसे देश व प्रदेश वासी वर्षों न केवल याद रखेंगे बल्कि देश सेवा के प्रति हमारी आने वाली पीढि़ के लिये प्रेरणा का काम भी करता रहेगा। उन्होने कहा कि इस तरह के दिवसों का आयोजन होना भी बेहद जरूरी है ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान बारे अवगत करवा सकें। उन्होनेे प्रत्येक देश वासी से भी देश सेवा के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व सेवाओं को पूरी लग्न, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करने का भी आहवान किया ताकि वे भी मातृभूमि की खातिर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकें।

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष कर्नल जी.एस. शाही ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस मौके पर कर्नल एनके शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

कारगिल युद्ध में सेना मेडल से सम्मानित कैप्टन उधम सिंह ने साझा किये अनुभव
इस दौरान कारगिल युद्ध में देश के लिए दी गई बेहतरीन सेवाओं तथा सेना मेडल से सम्मानित कैप्टन उधम सिंह ने भी अपने विचार साझा किये। उन्होने बताया कि किन विपरीत परिस्थितियों में देश की सेना ने इस युद्ध को न केवल लड़ा बल्कि विजय भी प्राप्त की। इस अवसर पर कानूनगो सतीश भाटिया ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये।

इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कर्नल जीएस शाही, कर्नल एनके शर्मा के अतिरिक्त तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, मेजर ज्ञान चंद, सूबेदार मेजर शरद शर्मा, सीपीओ दौलत राम, कैप्टन दलीप सिंह, उधम सिंह, भगत राम, सूबेदार मेजर नेक राम, शेष राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *