छोटाभंगाल के बड़ाग्रां में बारिश के कारण भूस्खलन होने से मदन लाल का रिहायशी मकान खतरे में

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल में गत कई दिनों से लगभग प्रतिदिन ही लगातार बारिश का क्रम जारी है। बुधवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे मगर उसके बाद दोनों घाटियों के दुर्गम गाँवों सहित ऊंची-ऊंची पर्वतमालाओं में जमकर बारिश का सिलसिला जारी है।
जिस कारण यहाँ की सभी सड़क मार्गो में ल्हासे गिरने, उपजाऊ जमीन तथा जंगलाती भूमि तथा गाँव के आसपास में भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है। जिस कारण यहाँ के किसानों व सब्जी उत्पादकों की फसलों को भी काफी नुक्सान पहुँच रहा है वहीँ लोक निर्माण विभाग को भी बारिश के कारण बार–बार गिर रहे ल्हासे के कारण सड़कों को बहाल करने में भारी परेशानी आ रही है। मंगल वार को हुई भारी बारिश के कारण बड़ाग्रां पंचायत के गाँव के निवासी मदन लाल के घर के आगे का लगभग पांच मीटर लंबा डंगा तथा सुवित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय नेगी राम तथा पवन कुमार के घर के पास ही लगभग पेंतीस मीटर लंम्बी जगह पर भूस्खलन होने से वहां पर लगाए गए दस पेड़ भी गिर गए हैं। इस भूस्खलन होने से सुवित्रा देवी तथा पवन कुमार के रिहायशी मकान तथा बनाए गए शौचालय के कभी भी गिरने की पूरी आशंका बन हुई है। मदन् लाल तथा पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में तहसीलदार मुल्थान को भी सूचित कर दिया है। इस बारे में तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि स्थानीय पटवारी को मौके पर नुक्सान का जायज़ा लेने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा नुक्सान का जायजा लेने के बाद नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *