सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 27 जुलाई
राजस्व विभाग में हाल ही में नियुक्त हुए नायब तहसीलदारों ने आज एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा से मुलाकात की। उन्होने इस दौरान एसडीएम कार्यालय की कार्यप्रणाली बारे विस्तृत जानकारी ली। ये सभी नवनियुक्त नायब तहसीलदार राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई), जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा तथा आरटीआई के प्रशिक्षक एवं सेवानिवृत्त तहसीलदार हरी सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को बधाई देते हुए कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि उन्हे प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण राजस्व विभाग में सेवा करने का अवसर मिला है।
उन्होने कहा कि राजस्व विभाग सीधा लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है तथा प्रतिदिन सैंकड़ों लोग विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों के लिए राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहुंचते हैं। उन्होने सभी नवनियुक्त नायब तहसीलदारों से पूरी इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।
इस बीच एसडीएम ने अपने जीवन अनुभवों को भी नवनियुक्त नायब तहसीलदारों के साथ साझा किया तथा कहा कि व्यक्ति फील्ड में निरन्तर कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखता है। उन्होने कहा कि सभी नवनियुक्त नायब तहसीलदार ज्वाईनिंग से लेकर सेवानिवृत्ति तक कार्य के प्रति अपने जोश को बरकरार रखें। उन्होंने सभी से समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को समयबद्ध राजस्व सेवाओं उपलब्धता पर बल दिया। इस बीच नवनियुक्त नायब तहसीलदारों ने राजस्व एवं एसडीएम कार्यालय की कार्यप्रणाली बारे व्यापक चर्चा की तथा एसडीएम ने उन्हे विस्तारपूर्वक अवगत करवाया।