सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज बताया कि प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग नए-नए तरीके इजाद कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहकर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
उपायुक्त बिलासपुर ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी लेनदेन करने से पहले सतर्क रहें और ईमेल भेजने वाले या कॉल करने वाले का वेरिफिकेशन अवश्य करें। साइबर अपराधी गिफ्ट पैक देने के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं इसके अतिरिक्त दोस्त या रिश्तेदार के नाम से मदद मांगने वाले ठगों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल पेमेंट के दौर में साइबर ठगी और भी आसान हो गई है। ठग रैंडम नंबरों पर फोन करते हैं और किसी इनाम या ऑफर का लालच देकर बैंक की डिटेल्स ले लेते हैं। इतना ही नहीं अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी भी प्राप्त कर लेते हैं और पलक झपकते ही बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। फेसबुक प्रोफाइल हैक कर रिश्तेदारों, परिचितों से आपदा में फंसे होने का झांसा देकर पैसों की मांग की जाती है।
किसी भी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिँग पोर्टल द्वारा शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर ‘1930’ जारी किया गया है। इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है, वह इस नम्बर पर तुरंत शिकायत करके उन रुपयों को फ्रीज करवा सकता है और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत अपने रुपयों को वापिस भी पा सकता है।