सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आपात काल की स्थिति बनी हुई है, ऐसी स्थिति में प्रभावितों की मदद के लिए कई समाज सेवी संस्थाएं अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं।
इसी कड़ी में वेटरनरी फार्मासिस्ट प्राइवेट संस्थान एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शिमला में मुख्यमंत्री माननीय ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की व मुख्यमंत्री राहत कोष में बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 लाख की राशि प्रदान की तथा संवेदनाएं प्रकट की।
यह जानकारी डॉ० मुकेश कुमार प्रबंधक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि राधे-राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान रिवाड़ी (आनी) जिला कुल्लू ने यह राशी बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदान की गयी है। शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन आगामी समय में भी सरकार के साथ सदैव सहयोग करेगी।