सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं/कुल्लू
एनएचपीसी निदेशक (परियोजनाएं) बिश्वजीत बासु एवं परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II ने दिनांक 29 जुलाई 2023 को नगवाई कार्यालय में पार्बती परियोजना चरण-II के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में संगठनों के प्रतिनिधियों ने परियोजना चरण-II के विभिन्न मुद्दो के बारें में चर्चा की। एआईटीयूसी के ओम प्रकाश शर्मा ने प्रदेश में आपदा की घड़ी में एनएचपीसी की 500 मेगावाट डुगर जलविद्युत परियोजना द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (LADF) की 14.95 करोड़ रुपए की पहली किस्त देने के लिए और मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ), हिमाचल प्रदेश को तीन करोड़ रूपए के योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में डुगर परियोजना प्रमुख राजेश कुमार, महाप्रबंधक(सिविल) साजन मोद्दीन, महाप्रबंधक(यांत्रिक) श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक(मा.सं.) अंगद कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल) अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक(मा.सं.) एवं कर्मचारी संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।