कुल्लू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 5 अगस्त रहंगे बन्द-उपायुक्त कुल्लू –

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 30 जुलाई

कुल्लू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 5 अगस्त तक बंद रहेंगे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी 5 अगस्त तक बंद रहेंगे।यह निर्णय जिले में लगातार मौसम के खराब रहने व बारिश से हो रहे नुक़सान के दृष्टिगत लिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ के कारण सड़कों व पुलों के अबरुद्ध होने के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है तथा कई नालो व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गये है। जिनकी मरम्त व बदलने कार्य चल रहा है। इसी के दृष्टिगत सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *