सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
तहसील आनी के ओलवा गांव में ग्रामीण हुकम चंद की गौशाला में भालू ने अचानक हमला बोलकर पशुशाला को उखाड़ दिया। गनीमत रही कि भालु गौशाला के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया जिससे पशुधन सुरक्षित है। जानकारी देते हुए ग्रामीण विपन कुमार ने बताया कि ये मामला रात्रि के समय का है जब भालू ने मवेशी बाले कमरे में अचानक से हमला किया और छत को उखाड़ दिया। गनीमत रही कि पशुधन सुरक्षित हैं। जैसे ही भालू ने छत से चादर उखड़ना शुरू किया तभी आवाजें सुनाई पड़ी, जिससे लोग जागे और उसके बाद भालू को भगाने के किये शोर मचाया और तभी भालू वहाँ से भाग खड़ा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ओलवा गांव में भालू आए दिन हमला बोल रहे हैं जिससे ग्रामीण ख़ौफ़जदा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन भालुओं को ठिकाने लगाने की गुहार लगाई है।