सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 31 जुलाई
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल पहली अगस्त को सुबह कुल्लू पहुँच रहे है। केंद्रीय परिवहन मंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम कुल्लू पहुंच रहे है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोमवार शाम को कुल्लू पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिमला से सवा तीन बजे हेलिकॉप्टर से कुल्लू के लिए उड़ान भरेंगे और पौने चार बजे शाम को भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। भुंतर एयरपोर्ट से वाहन द्वारा मुख्यमंत्री सर्किट हाउस कुल्लू पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रात को सर्किट हाउस कुल्लू में ठहरेंगे।
इसके बाद पहली अगस्त को मुख्यमंत्री पौने नौ बजे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को रिसीव करने भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री जिला कुल्लू में बीते दिनों भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल में भारी बारिश के कारण तबाह हुई फोरलेन का जायजा लेने के लिए पहली अगस्त को कुल्लू आ रहे हैं।