गुरु चेला संस्था कुल्लू पिछले 20 वर्षों से बिजली महादेव के मंदिर में देसी घी के हलवे का लगा रही है भंडारा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

समाज में रहते हुए बहुत सी सामाजिक संस्थाएँ विश्व कल्याण के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों में भंडारे का आयोजन करती आ रही हैं जैसे सावन के हर रविवार को शहर के रघुनाथपुर, सरवरी, अखाड़ा, लोअर ढालपुर के भक्तगण बिजली महादेव के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं। वहीं गुरु चेला संस्था कुल्लू के सदस्य पिछले 20 वर्षों से बिजली महादेव के मंदिर में देसी घी के हलवे का भंडारा लगाते हैं। जिसे श्रद्धालु बहुत ही पसंद करते हैं जिसकी बात ही कुछ और है। कई श्रद्धालु इस प्रशाद का इंतज़ार पूरे वर्ष करते हैं। गुरु चेला संस्था के सदस्य मनोज शर्मा (पाली) ने बताया कि इस भंडारे का आरंभ स्वर्गीय मोहन जोशी (जिया वाले गुरु जी) ने किया था जो बिजली महादेव के आशीर्वाद से आज भी उसी श्रद्धा से संस्था के सदस्यों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। कहा कि ये प्रशाद सावन के हर रविवार व सोमवार नियमत रूप से 4 बजे सुबह से बनाना आरंभ किया जाता है व सायंकाल तक इसका वितरण होता है। इसमें संस्था के सभी सदस्य तन मन धन से अपनी सेवाएँ देते हैं। रविवार को इसी कड़ी में सैंकड़ों शृद्गालुओं को देसी घी के हलवे के प्रशाद वितरण किया गया। जिसमे गुरु चेला संस्था की ओर से राजीव कुमार सिंह,  ,मोहित कात्यायन (सन्नी),संदीप बेक्टर,प्रीतपाल (बब्बू),महेंद्र ठाकुर,पंडित राम कृष्ण,भूपेन्द्र मेहता,अंशुल पराशर ,शानू,चंद्रेश,मास्टर अखिलेश,मास्टरअमृतांश , गोलू ने श्रद्धालुओं को हलवा प्रशाद बाँट कर पुण्य कमाया l मनोज शर्मा (पाली )ने बताया कि इसी तरह 20 भादौं को भी गुरु चेला संस्था द्वारा पराशर ऋषि मंदिर मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है l उन्होंने श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि भंडारे के लिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पधार कर भगवान पराशर ऋषि का आशीर्वाद ग्रहण करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *