सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
आज कुल्लू में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुल्लू-मनाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ भारी बारिश से कुल्लू-मनाली में हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया।
नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़-मनाली सड़क का भी निरीक्षण किया है, दो-तीन महीने में काम पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में आपदा को लेकर गंभीर है। केंद्र आपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि आने से पहले वह जितना नुकसान समझ रहे थे, असल में नुकसान उससे कहीं बहुत ज्यादा है। नदी ने सब कुछ बहा दिया। कहा कि नदी के बारे में अध्ययन कराया जाएगा, जिससे पता चल सके कि ऐसा क्यों हुआ?
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है जो 3-4 अगस्त को कुल्लू-मनाली आएगी और तबाही के कारणों का पता लगाएगी।
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को भी एक टेक्निकल कमेटी बनाने का सुझाव दिया, जो नदी में सिल्ट और ऊपर चढ़ रहे वाटर लेवल को कम करने की दिशा में काम करेगी। ताकि बाढ़ आदि के दौरान पानी इधर-उधर ज्यादा न फैल सके। इससे बाढ़ में भी नुकसान कम होगा।
उन्होंने कहा कि नदी से निकलने वाले पत्थरों से एनएचएआई नदी किनारे बड़ी-बड़ी दीवारें लगाएगा। ताकि नुकसान को कम किया जा सके।