सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी जिला लाहौल स्पीति के एक दिवसीय प्रवास के दौरे पर आज अटल टनल पहुंचने पर लाहौल के परम्पारिक अन्दाज में विधायक रवि ठाकुर, जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने खतक पहना कर विधिवत स्वागत किया ।
उन्होंने सिस्सू गांव में टी.सी.पी. एक्ट के विरोध में धरना व क्रमिक अनशन पर बैठे 06 पंचायतों के प्रतिनिधियों से मिले धरना पर बैठे लोगों ने
टी.सी.पी. एक्ट के विरोध में मंत्री जी को अपना विरोध ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें टी.सी.पी. एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अश्वासन दिया कि इस एक्ट के विरोध में सरकार के समक्ष रखूगा तथा कुछ चुनिदा व्यक्ति को इस समस्या को लेकर बातचीत करने के लिए केलंग मुख्यालय बुलाया कर टी.सी.पी. के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सामाधान को निकालने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मकान के निमार्ण कार्यो को पंचायत के माध्य्म से रेगुलेट करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा, प्रधान ग्राम पंचायत कोकसर सचिन मिरूपा, राजीव सिस्सू पंचायत प्रधान, प्रधान गोदंला सुरज सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।