पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणाओं का श्रेय लेने की फिराक में कर रहे है ओछी राजनीति-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

बंजार / कुल्लू

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में कहां कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू , लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सीपीएस सुंदर ठाकुर ने आपदा की कठिन परिस्थितियों में भी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को ढांढस बंधाया और त्वरित सहायता प्रदान की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सहायता राशि हेतु आग्रह किया, उनका आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दौरा भी करवाया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह से भी मिले और हिमाचल प्रदेश के लिए 2000 करोड़ की मांग की, रक्षामंत्री राजनाथ जी से मिलकर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्पीति में रांगरिक हवाईपट्टी की मांग की तथा प्रधानमंत्री मोदी जी से आपदा प्रबंधन हेतु विशेष पैकेज ऑफर किया।

प्रदेश कांग्रेस सरकार युद्ध स्तर पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुचारू कर रही है और राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम तेजी से चल रहे हैं। मीडिया की खबरों के आधार पर भी त्वरित निर्णय व कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

लेकिन इसके वावजूद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस सरकार को कटाक्ष करने से नहीं चूकते बल्कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणाओं का श्रेय लेने की फिराक में ओछी राजनीति कर रहे हैं। आपदा को अवसर की तरह देखना भाजपा की परंपरा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *