सुरभि न्यूज ब्यूरो
शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के टिक्कर में इंसानियत का सिर झुका देने वाली एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार टिक्कर बाजार में एक दुकानदार ने एक बच्चे को पहले नंगा करके जमकर पीटा। जब उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने क्रुरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चे की आंखों में मिर्च डाल दी।
हालांकि इस दौरान घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। लेकिन सभी इस क्रुरता का तमाशा देखते रहे, मगर बच्चे को छुड़ाने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया। घटना 31 जुलाई की बताई जा रही है। जिसकी पीड़ित बच्चे के पिता ने वीरवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने भी मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा कि नाबालिग बच्चे ने टिक्कर बाजार की एक दुकान से कुछ खाने-पीने का सामान चुराया था। दूसरे दिन पता चलने पर दुकानदार ने बच्चे को बाजार में पकड़ कर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दुकानदार ने पीड़ित बच्चे के कपड़े उतारकर उसकी आंखों में मिर्च भी डाल दी।
वहीं घटना स्थल पर तमाशबीन बने किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामले को दबाने के पूरे प्रयास किए गए। लेकिन पीड़ित बच्चे के पिता नरेश कुमार ने पुलिस में शिकायत कर दी।
शिकायत में नरेश कुमार ने दुकानदार राहुल सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि आरोपी ने उसके बेटे के साथ मापरीट कर उसके कपड़े उतारे और आंखों में मिर्च डालकर बाजार में घुमाया।
रोहडू के डीएसपी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शिकायत आई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत की मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।