सुरभि न्यूज़
कुल्लू
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के सासे में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे ।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, होमगार्ड, एसएसबी, आइटीबीपी, एनसीसी के कैडिटों की भव्य परेड के अलावा प्रदेश भर के सभी जिलों के सांस्कृतिक दलो द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए नियत कार्यों का सही प्रकार से कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, एएसपी आशीष शर्मा, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, अटल बिहारी बाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।