सुरभिं न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 08 अगस्त
मुख्यालय केलंग के पुलिस मैदान में 15 अगस्त,2023 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाऐगा। इस अवसर पर मुख्य संसदीय
सचिव अशीष बुटेल प्रातः 11 बजे पुलिस मैदान केलंग में राष्ट्रीय ध्वज रोहण करेगें।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने विभिन्न विभागाध्यक्षों के अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए अपनी-अपनी डयूटी सौंपी तथा समारोह की तैयारियों को लेकर समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस, गृह रक्षक, स्कोर्ट एडं गाईड, एन.सी.सी. तथा वन विभाग के वन रक्षक पहली बार परेड में शामिल होगें तथा
केंद्रीय विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ मा. पा. के विधार्थी इत्यादि दलों के आकृर्षक मार्च पास्ट की सलामी देने के बाद मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय
लोगों को अपना संदेश देगें।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाऐगा। इस अवसर पर जिला लाहौल स्पीति के स्वतंत्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिवारों को आपदा मित्रों तथा विशेष व्यक्तियों ओर संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाऐगा।
इस अवसर पर उपस्थित सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, उपमंडल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा, वन मण्डल अधिकारी अनिकेत वानवें, उप पुलिस अधीक्षक मनीश चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोशन उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरेश विद्यार्थी, तहसीलदार नरेन्द्र, उपनिदेशक पशुपालन अमिताभ ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।