सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भुंतर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 12 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूद पार्किंग समीप SBI बैंक भुंतर में एक युवक के कब्जे से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी की पहचान गोपाल पुत्र बल बहादूर निवासी सुरकेत डाकघर व तहसील तथा जिला जुमला नेपाल उम्र 22 वर्ष के तौर पर हुई है जो वर्तमान में किराए के मकान में तेगुवेहड़ डाकघर व तहसील भून्तर ज़िला कुल्लू में रहता है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगामी पूछताछ जारी है।