जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलागं मे 14 से 16 अगस्त तक मनाया जायेगा जनजातीय उत्सव-उपायुक्त राहुल कुमार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलागं, लाहौल स्पीति

जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलागं मे मनाए जाने वाले तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में कि गयी जिसमें उत्सव की तैयारियों को लेकर  गठित कमेटियों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि मेले का आगाज शोभा यात्रा माता दुर्गा मंदिर से समय 3:00  शुभारंभ किया जाएगा।  शोभा यात्रा में हमारे मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल होंगे। शोभायात्रा में जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न महिला मंडलों व्यापार मंडल विभिन्न संस्थाओं के लोग इस शोभायात्रा में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा की 14 से 16 अगस्त को बनाए जाने वाले इस जनजातीय उत्सव में  15 अगस्त को स्टार नाईट में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल हमारे मुख्य अतिथि होंगे। जनजातियां उत्सव की मुख्य झलकियां मिनी मैराथन, महानाटी, मिस गरजा प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें वालीबॉल, मटका फोड़, म्यूजिक चेयर, स्लो साइकिल तथा साइकिल मैराथन मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।

उन्होंने कहा मेले में डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा जिसके लिए डॉग शो के लिए अब तक हमारे पास 35 लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है। जनजातीय उत्सव में सांस्कृतिक संध्या के लिए कलाकारों का चयन मेला कमेटी 11 अगस्त तक कर लेगी।

उन्होंने कहा की मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा मेले में पीने के पानी और कलाकारों को ठहरने और खाने की तथा  परिवहन व्यवस्था और स्पाई  की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपस्थित सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, उप मंडल अधिकारी रजनीश शर्मा, वन अधिकारी अनिकेत वानेब, उपनिदेशक शिक्षा विभाग सुरेश विद्यार्थी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग अमिताभ ठाकुर, कैलोन पंचायत के उप प्रधान, होटल एसोसिएशन के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *