सुरभि न्यूज़
कुलभूषण अवस्थी, पतलीकूहल कुल्लू
जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकूहल में एक ब्यक्ति द्वारा दो नेपालियों से बीस हजार रुपए लूटने की शिकायत दर्ज हुई है। ये दोनों नेपाली व्यक्ति फोजल में सेब सीजन में काम करने के लिए आए हुए हैं। लूट का शिकार हुए रमेश और दिनेश ने बताया कि वह दोनों यहां सेब सीजन में काम करने के लिए आए हैं। फोजल में अपने अन्य साथियों के साथ इंद्रजीत के पास काम करते हैं।
बताया कि जब वे दोनों बुधवार को पैसों को नेपाल भेजने के लिए पतलीकूहल दुकान में गए। तो वहां एक व्यक्ति आया और उन पर अपने पैसे और सोना चोरी के लिए तलाशी देने के लिए अपने साथ चलने को कहा। जिस पर वह दोनों उसके साथ चले गए और उसने तलाशी करते हुए उसने उनके जेब से पैसे निकाल कर अपने पास रख दिए।
बताया कि जब उन्होंने पैसे वापिस करने को कहा तो उसने उन्हें डराना धमका कर वहां से भगा दिया। उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी अपने मालिक इंद्रजीत को दी और साथ में इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बुधवार को ही दुकानों के सीसीटीवी फुटेज निकल दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ठगी करने वाला व्यक्ति दोनों नेपालियों के साथ दिख रहा है। वहीं वीरवार को नेपाली के मालिक इंद्रजीत ने पुलिस थाना में आकर दो नेपालियों के साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि पुलिस को ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस ने पतलीकूहल बाजार की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर छानबीन शुरू कर दी है।