एनएसएस के स्वयव सेवियों, एनसीसी के कैडेट्स, इक्को क्लब तथा स्कॉट एंड गाइड के बच्चों ने किया पोधारोपण 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला मंडी के चौहार घाटी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के एनएसएस के स्वयव सेवियों, एनसीसी के कैडेट्स, इक्को क्लब तथा स्कॉट एंड गाइड के बच्चों द्वारा श्रावण के इस पवित्र माह के चलते पाठशाला के प्रांगण तथा बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले ठंडी गोलाई नामक स्थान जंगल में देवदार तथा रई प्रजाति के पौधे रोपे।

पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे बरोट पंचायत के ढरांगण निवासी व पूर्व सूबेदार मेज़र राम देव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के साथ बरोट
पंचायत के प्रधान ड़ा० रमेश ठाकुर व पंचायत सचिव श्रवण कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आरम्भ वंदे मातरम से किया गया। पंचायत प्रधान डा. रमेश ठाकुर ने अपने विचार रखे जबकि मुख्यातिथि पूर्व सूबेदार मेज़र राम देव ने अपने अनुभव सांझा किए औए सभी बच्चों को देश सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया।

मुख्यातिथि राम देव ने पाठशला के विकास के लिए अपनी तरफ से पांच हज़ार रूपये की नगद धनराशि प्रदान की। प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने पाठशाला की ओर से मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उनके साथ कृष्ण सिंह ठाकुर, राजकृष्ण, संजय ठाकुर, उपासना शर्मा सहित अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए समस्त लोगों का आभार जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *