सुरभि न्यूज
सी आर शर्मा, आनी
पिछले दिनों आनी, रामपुर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के काफी नुकसान हुआ है। वर्षा से भूस्खलन के चलते कई लोगों के घर उजड़ गए और जमीनें बह गई। इस आपदा से कई लोग बेघर हो गए। इस विकट घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयंसेवक अपने अपने स्थानों पर आपदा राहत के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।। राष्ट्रीय सेवा भारती एवं ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महासचिव एडवोकेट विनय शर्मा ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के सरपारा कांधार तथा कोट व आनी निरमण्ड सहित अन्य कई क्षेत्रों में आपदा से पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई, जिसमे प्रति परिवार दो बिस्तर, गद्दे, चादर, तथा कंबल सहित रसोई में उपयोग होने वाले बर्तन थाली, गिलास, पतीला, बाल्टी, मग, चकला बेलन, फ्राइंग पैन व 25 से 30 किलो राशन, दो तरपाल, साबुन, तेल व तौलिया आदि घरेलू जरूरी समान वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सदस्य व सेवा प्रमुख प्रताप नेगी, उपाध्यक्ष उमा दत्त भारद्वाज, संजय जिंटू और डॉ. मुकेश शर्मा, यशपाल शर्मा महासचिव सेवा भारती रामपुर, सह संयोजक शिव राज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी छविंद्र शर्मा सदस्यों ने निरमंड क्षेत्र में आपदाग्रस्त जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई।