हिमाचल नाट्य महोत्सव में ऐक्टिव मोनाल के कलाकारों ने एक था गधा उर्फ अल्लादाद खां हास्य नाटक का मंचन कर दर्शकों को किया लोटपोट

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 12 अगस्त 

रंजमंच के क्षेत्र में देश व प्रदेश में अपनी पहचान बना चुकी ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन संस्था कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किए जा रहे नाटकों के राज्य स्तरीय हिमाचल नाट्य महोत्सव की दूसरी संध्या में आयोजक संस्था ऐक्टिव मोनाल के कलाकारों ने हास्य नाटक एक था गधा उर्फ अल्लादाद खां का मंचन कर दर्शकों को खुब हंसाया।

शरद जोशी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन केहर सिंह ठाकुर ने किया। नाटक दिखाता है कैसे अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्वि,
दिखाबे और अपने आप को बड़ा और महान दिखाने के लिए हमारे हुक्मरानों द्वारा व्यवस्था का इस्तेमाल करते हुए आम जनता को बेबकूफ बनाया जाता है और उन्हें बेबकूफ बनाए रखना बदस्तूर जारी रहता है।

कहानी एक नबाव से शुरू होती है जो अपने आप को लोकप्रिय रखने के लिए और अपने आप को महान साबित करने के लिए किसी भी हद तक गुज़रने को तैयार रहता है। उसे पता चलता है कि एक गरीब अल्लादाद खां की मौत हो गई है तो वह अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए घोषणा करता है कि वह भी उस गरीब के जनाजे में शरीक होगा और उसके जनाजे को कन्धा देगा।

तन्त्र का इस्तेमाल करके वह इसे ज्वलन्त खबर बना देता है और सारा मीडिया उस शवयात्रा का आंखों देखा हाल सुनाने और दिखाने के लिए तैयार करवाया जाता है। यह भी तय किया जाता है कि अल्लादाद का जनाजा राजमहल से निकाला जाएगा। अब जब अल्लादाद की लाश की बात चली तो पता चला कि कोई आदमी अल्लादाद नहीं मरा है बल्कि अल्लादाद एक धोबी के गधे का नाम था जो मरा है।

अब अन्दर ही अन्दर यह खबर पता चली तो सारे सिस्टम में हड़कम्प मच जाता है। अन्ततः एक शरीफ अल्लादाद खां नाम के आदमी को पकड़ कर लाया गया जाता है और अपनी नाक बचाने के लिए उसे मरवा कर उसका जनाजा निकाला जाता है।

नाटक में केहर सिंह ठाकुर, आरती ठाकुर, रेवत राम विक्की, वेद प्रकाश, कल्पना, सूरज, श्याम लाल, जीवानन्द, पूजा, भूषण देव व परमानन्द ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालियां बटोरी और ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *