जिला कुल्लू के पतलीकूहल में टीम गोली ने किया एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

पतलीकुहल / कुल्लू

गत दिनों हुई भरी बारिश से आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए टीम गोली द्वारा पतलीकुहल के मेला ग्राउंड में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 70 लोगों द्वारा रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गॉड भी रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे व युवाओं के हौसला अफजाई करते रहे।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जहां अनेकों सामाजिक संस्थान लोगों की मदद में आगे आ रही हैं वहीं टीम गोली द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देना अपने आप में एक महान कार्य है।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ पतलीकूहल के मशहूर व्यवसाई संजय अंगरूप  व ब्लड बैंक के सीनियर टेक्निशियन बीर सिंह की अगुवाई में की गई। जिस दौरान टीम गोली के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 70 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपना बेशकीमती योगदान दिया।

शिविर के समापन में मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ स्वयं उपस्थित रहे व उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए समस्त टीम गोली के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

वही टीम गोली के कप्तान सनी नेगी का कहना है कि उनकी टीम हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रही है। गोली टीम रक्तदान, रेस्क्यू मिशन, पौधारोपण, सफाई अभियान व अन्य सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रही है और आगे भी वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे। समस्त टीम गोली ने जिला कुल्लू से आए हुए रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मचारी व डॉक्टरों का आभार जताया जिनके सहयोग से यह शिविर कामयाब हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *