सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कंडाघाट, सोलन
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण जिला सोलन के कंडाघाट के तहत ममलीग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों को मलबे से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बादल फटने से दो घर और एक गोशाला बह गई है।
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू टीम ने बचाव कार्य को शुरू किया। अभी बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बता दें की इस दर्दनाक हादसे में रविवार रात्री रति राम व इनके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है।
मकान में 4 लोग रहते थे, वहीं रति राम के मकान में 9 लोग रहते थे। कुल 13 लोग दोनों मकान में थे जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस चौकी सायरी के जवानो की मदद से 6 लोगों को बड़ी मशकत के बाद जिंंदा निकाल लिया गया है। वहीं 7 व्यक्तियों के शव निकाले गए। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं।
मृतको में हरनाम उम्र 38 साल, कमल किशोर उम्र 35 साल , हेमलता 34 वर्ष, राहुल 14 साल, नेहा 12 वर्ष, गोरव 8 वर्ष, रक्षा 12 साल शामिल है।
इस घटना में अतिरिक्त एक महिला कांता देवी की टांग टूट गई है, जिसे उपचार के लिए भेजा गया है जबकि पांच लोग बिल्कुल ठीक हैं।