सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
रंजमंच के क्षेत्र में देश व प्रदेश में अपनी पहचान बना चुकी स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में कला केन्द्र कुल्लू में आयोजित किए जा रहे नाटकों के राज्य स्तरीय हिमाचल नाट्य महोत्सव की चैथी व अन्तिम संध्या में स्टैप्को नाहन के कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति गज़ फुट इंच से उपस्थित दर्शकों को गुदगुदाया। के पी सक्सेना द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन रजित सिंह कंवर ने किया था।
हल्की और स्वस्थ कामेडी लिए इस नाटक का प्रुमख पात्र टिल्लू जो एक सीधा सादा लड़का है जो बचपन से ही अपने बाप दादा द्वारा चलाई दुकान को संभाल रहा है। जो ज़्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं है। उसके पिता पोखरमल और उनके मित्र साईंदास चाहते हैं कि टिल्लू की शादी साई दास की बेटी जुगनी से हो जाए, जो बहुत पढ़ी-लिखी है और समझदार है। जब टिल्लू जुगनी से मिलने जाता है तो अपने भोलेपन से बातें करता है।
जुगनी की सहेली जुगनी के साथ मज़ाक करती है और टिल्लू का भी मज़ाक उड़ाती है। अंत में टिल्लू जुगनी से कहता है कि वो बहुत पढ़ी-लिखी है लड़की है कहीं और शादी कर ले। मैं दूसरे लड़कों की तरह नही हूँ। मुझे बचपन से ही गज़ फुट इंच के अलावा कुछ नहीं बताया गया। मैं बचपन से इसी काम में लगा हूँ। हिसाब किताब के अलावा मेरा कहीं ध्यान नहीं गया। पर जुगनी उसके सच्चे मन और भोलेपन से प्रेम करती है और कहती है कि ऐसा भोलापन इस दुनिया में नहीं मिलेगा। सभी लोग कपटी हैं। वह टिल्लू के साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाती है।
नाटक में नीरज गुप्ता, राकेश शर्मा, गीता कैंथ, मोनू यादव, अनीश सैनी, काजल व मोनिका शर्मा कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया जबकि आलोक प्रबन्धन रंजित सिंह कंवर का ही रहा। इसी के साथ चार दिवसीय यह नाट्योत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।