सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला काँगड़ा के छोटाभंगाल तथा जिला मंडी की चौहार घाटी में लगातार रातभर से हो रही भारी बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही । इस बारिश ने खूब तवाही मचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण जगह-जगह ल्हासे गिरने के कारण जहां दोनों घाटियों को जोड़ने वाला मुख्य बरोट-घटासनी सड़क मार्ग अबरूद्ध हो गया है वहीं लोकनिर्माण विभाग के उपमण्डल झटिंगरी के अंतर्गत आने वाला फियूंन गलू -सुधार, वोचिंग-रूलिंग, बरोट-मियोट सड़क मार्ग सहित लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड के अंतर्गत आने वाला मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग में छोटे वाहन तो आवाजाही कर रहे है मगर बड़े वाहन बारिश के कारण आवाजाही के लिए बंद है। लगभग एक माह पूर्व हुई भारी बारिश के कारण अबरुद्ध हुआ मुल्थान -लोहारड़ी सड़क मार्ग कड़ी मशक्कत से बहाल की कगार पर था परन्तु इस भरी बारिश से फिर जगह -जगह ल्हासे गिरने के कारण मुल्थान -लोहारड़ी सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गया है।जिस कारण दोनों घाटियों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से टूट गया है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के कनिष्ठ अभियंता भगत राम का कहना है कि फिलहाल मुख्य सड़क मार्ग बरोट-घटासनी सड़क मार्ग में तीन जेसीबी मशीन को लगा दी गयी है।
इसके साथ भारी बारिश के कारण जगह-जगह पोल गिरने तथा तारे टूटने के कारण सोमवार को सुबह लगभग दस बजे से दोनो घाटियों के समूचे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण सोमवार दिन भर लोक मित्र केंद्र तथा बैंक मित्रों को लोगों का कार्य निपटाने मे भारी परेशानी हुई। इस बारे में विद्युत विभाग के उपमंडल बरोट के सहायक अभियनाता भगत राम ठाकुर ने बताया कि दोनों घाटियों में बारिश के कारण बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों घाटियों में कुल 95 ट्रांसफार्म है। उनमें से अभी तक मात्र 11 ट्रांसफार्म ही बहाल हो पाए हैं । झटिंगरी फीडर के अंतर्गत 5 ट्रांसफार्म आते हैं जिनमें से 4 ट्रांसफार्म को बहाल कर दिया गया है। सुधार फीडर के तहत 17 ट्रांसफार्म आते है जिनमें से मात्र 7 ट्रांसफार्म ही बहाल हो पाए हैं और थलटूखोड़ फीडर के अंतर्गत 20, बरोट और टिक्कन फीडर के तहत 40 तथा लोहारडी फीडर के अंतर्गत कुल 13 ट्रान्सफार्म आते हैं वे सभी बिल्कुल ठप पड़े हुए हूं।