सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
बाढ़ के चलते कई घरों को खतरा होने से ग्रामीणों को रात भर वाहर गुजारनी पड़ी रात
आनी उपमण्डल के कई क्षेत्रों में बादल फटने और भारी वर्षा ने खासा कहर वरपाया है। भारी वारिश व बादल फटने से पोखरी पंचायत के रंगोली गाँव में तीन घरों के बहने की सूचना है जबकि घर में रहने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित वाहर निकाला गया है।
वहीं रोपा पंचायत के कंडाधार में भी बादल फटने से लैहणू राम नामक ग्रामीण के 300 सेब के पौधे मलबे की चपेट मे आने से दफन हो गए जबकि शिल्ही पंचायत में कुटवा सड़क मार्ग पर घनैर कैंची के पास एक टिपर व दो छोटी गाड़ियों सहित तीन गाड़ियां मलबे में दब गई।
इसके अलाबा भारी वर्षा व बादल फटने से वन व उपजाऊ भूमि को भारी क्षति पहुंची है और एनएच 305 सहित अन्य सड़क मार्ग व पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं हैं। भूस्खलन के कारण कई घरों को खतरा पैदा होने से ग्रामीणों को अपने रिहायशी मकान छोड़कर वाहर खुले में रात गुजारनी पड़ी।
भारी वर्षा से आनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। वर्षा व बादल फटने से आनी में नदी नाले उफान पर रहे, जिससे आनी कस्बे में लोग बाढ़ के खतरे से सहमे रहे।