जिला काँगड़ा के छोटाभंगाल शिव नगर मुल्थान में हर्षोल्लास से मनाया स्वतन्त्रता दिवस, चार दिवसीय मेले का किया शुभारंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में युवक मंडल शिवनगर मुल्थान तथा महिला मंडल मुल्थान के सोजन्य से 15 अगस्त का ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेले का आयोजन मेला मैदान में किया गया है। मेले में शुभारम्भ अवसर पर तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि पीसी कौंडल ने इस चार दिवसीय मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय झंडे को फहरा कर किया।

इस दौरान उनके साथ आए तहसील के कर्मचारी , युवक मंडल शिवनगर मुल्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार, युवक मंडल शिवनगर मुल्थान के सभी सदस्यों, मुल्थान पंचायत की प्रधान की दुर्गेश, उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, सभी बार्डों के बार्ड सदस्यों, महिला मंडल मुल्थान की प्रधान पूजा देवी, महिला मंडल की समस्त सदस्यों, पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी मंगत राम सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने सयुंक्त रूप से राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी।

उपस्थित समस्त लोगों ने हाल ही में प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुई भयंकर जान-माल के हुए नुकसान को मद्दे नज़र रखते हुए दो मिनट का मौन भी रखा और भविष्य के लिए भगवान से सभी की सुख समृद्धि के लिए करबद्ध प्रार्थना की। इसके साथ देश को आजादी दिलवाने वाले देश भक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

युवक मंडल शिव नगर मुल्थान के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, वैज, टोपी तथा शौल देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि तहसीलदार पीसी कौंडल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। मेले की परम्परा को हमेशा बचाए रखने लिए हम सभी का परम कर्तव्य है। मेले के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। मुख्यातिथि ने मेले में शरीक होने वाले सभी लोगों से आग्रह किया कि मेले को सफल बानाने के लिए आयोजकों का भरपूर सहयोग करें और मेले का भरपूर आनंद उठाएं।

युवक मंडल शिव नगर मुल्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने मेले में पधारने पर तहसीलदार पीसी कौंडल का आभार ब्यक्त किया तथा  लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 अगस्त को मेले का समापन समारोह में बैजनाथ के विधायक व सीपीएस किशोरी लाल बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

घाटी के देवादि देव गहरी नेर चार दिन तक प्रतिदिन शरीक होकर मेले की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी की महिलाओं तथा स्कूली बच्चों की पहाड़ी नाटियों की प्रतियोगिताएं के साथ–साथ कबड्डी, बालीवॉल, घड़ा तोड़ना तथा रस्साकसी आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें 16 अगस्त की सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू के लोक कलाकार वरूण कुमार सोनू तथा 17 अगस्त को प्रदेश के सुप्रसिद्ध गयाक कलाकार डावे राम कुल्लवी अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने छोटाभंगाल, चौहार घाटी तथा दूरदराज के लोगों से आग्रह किया है कि भारी से भारी संख्या में पधार कर इस चार दिवसीय मेले की शोभा बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *