सुरभि न्यूज़ ब्युरो
फरीदाबाद, हरियाणा
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 15 अगस्त, 2023 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया ।
इस समारोह की शुरुआत आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से कि गयी। इस अवसर पर आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी, उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर आर.के. विश्नोई ने पूरे एनएचपीसी परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदानों से स्वतंत्रता प्राप्त हुई है और एक देश भक्ति के रूप में अपने राष्ट्र के प्रति योगदान करने के लिए हम सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है ।
विश्नोई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी पहले से ही 100% हरित ऊर्जा कंपनी है। उन्होंने विभिन्न पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में कार्य करने वाले एनएचपीसी के कार्मिकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो के विकास के लिए एनएचपीसी के कार्मिकों के प्रयासों की भी सराहना की।
उन्होंने पावर स्टेशन की टीमों को भी बधाई दी, जिन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए 3 पावर स्टेशनों को ठीक करके कम समय में विद्युत का पुन: उत्पादन शुरू कर दिया है।
विश्नोई ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष एनएचपीसी ने 7800 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) किया था। चालू वित्त वर्ष के दौरान इस लक्ष्य को बढ़ाकर 10,800 करोड़ रुपए से अधिक कर दिया गया है।
सीएमडी, एनएचपीसी ने बताया कि एनएचपीसी शीघ्रता से दुनिया की शीर्ष 10 जलविद्युत कंपनियों में शामिल होने की ओर अग्रसर है और प्रत्येक कार्मिक को इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर आर.के. विश्नोई ने सभी कार्मिकों के लिए लैपटॉप और एनएचपीसी के संविदा कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने सहित एनएचपीसी कार्मिकों के लिए नए लाभों की भी घोषणा की है।
एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनएचपीसी अपने कार्मिकों के कल्याण के बारे में सक्रिय रूप से चिंतित है और मातृत्व देखभाल के लिए विशेष नीतियों की शुरुआत की हैं।
इस अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें सीएमडी, एनएचपीसी ने भारत सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के अंतर्गत मनाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत ‘पंच प्रण शपथ’ दिलाई। इस अवसर पर सीएमडी, एनएचपीसी ने एनएचपीसी की “साइबर सुरक्षा नीति संस्करण 4.0” भी जारी किया।