आनी के पोखरी हादसे में 10 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचा प्रशासन, राजस्व, स्वास्थ्य  एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर रहे मौजूद

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी
\जिला कुल्लू के आनी खंड की पोखरी पंचायत के रगेली में हुए हादसे में 10 किलोमीटर पैदल चलकर प्रशासन मौके पर पहुंचा। सुबह करीब 10 बजे तक हादसे में मारे गए 3 लोगों के शव बरामद करने के पश्चात प्रशासन एसडीएम नरेश वर्मा की अगुवाई में प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन जगह जगह पर सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण प्रशासन को पैदल घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा कि हादसे के शिकार लोगों के शव बरामद होने के पश्चात पीएचसी शवाड में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया। मृतकों के आश्रितों के लिए 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। एनडीआरएफ की टीम के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद द्वारा शव बरामद कर लिए गए थे।
उनका कहना है कि हादसा भारी बारिश के कारण हुआ है। हादसे में रामदत्त उम्र 48 साल पुत्र कलू, लीला देवी उर्फ भीमा देवी 46 साल पत्नी राम दत्त, प्यार दासी पत्नी स्वर्गीय कलू, उम्र 65 साल की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
एसडीएम ने कहा कि प्रशासन आमजन की सेवा के लिए तत्पर है। भारी बारिश के दौरान लोग एहतियात बरतें और प्रशासन का सहयोग करें। नदी नालों से दूर रहें। अनावश्यक यात्रा न करें।
घटना स्थल पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा तहसीलदार आनी  दलीप शर्मा, बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता, एसएचओ आनी पंछी लाल सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *