सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 22 अगस्त
सहायक अभियंता वद्युत बोर्ड भूंतर व जरी ने जनकारी दी है कि 11 के.वी. दियार फीडर के जरूरी रख-रखाव के कारण दिनांक 23 अगस्त को कलहैली, लोअर बजौरा, दियार, कउधार, बगीचा, भाटग्रा, रुआडु जरड़, बाहमीनाला स के इलाको में सुबह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
11 के० वी० बरशेणी फीडर में पेड़ों की कांट छाट हेतु दिनांक 23अगस्त 2023 को 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए इसके अन्तर्गत आने वाल गाँव तोश, नखथान तथा आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
उपरोक्त तिथियों में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।