सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू पुलिस की जानकारी के अनुसार कुल्लू से पंडोह का सड़क मार्ग बंद हो गया है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दिशा निर्देश देते हुए सूचित किया है कि कुल्लू मण्डी वाया पण्डोह सड़क बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए बंद हो गई है । इसलिए जनता की सुविधा के लिए आज प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक सभी वाहनों को कमान्द होते हुए मंडी की तरफ छोड़ा गया है । इसके अतिरिक्त सड़क का मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इसलिए इस मार्ग को शाम 6:00 बजे तक सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
नोट- वाहनों को छोड़ने का समय मौसम एवं सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है ।
आम जनता, फल एवमं सब्जी उत्पादकों के लिए पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बरः- 8219681608