सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र के आराध्य गढ़पति देवता शमशरी महादेव डेढ़ माह के अपने अधिकार क्षेत्र के दौरे दौरान कराना गाँव पहुंचे, जहाँ स्थानीय देव पनेवी नाग ने भी अपने कारकुनों व देवलुओं संग शिरकत की।
स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दोनों ईष्ट देवताओं का धूप दीप व आरती उतारकर उनका भव्य स्वागत किया और उनके स्वागत में मंगल गीत भी गाए।
कराना गाँव में आयोजित सतराला मेले में ग्रामीणों ने दो दिन सामूहिक नाटी नृत्य कर मेले की प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया। मेले में स्थानीय ग्रामीणों सहित दूर पार के सम्बन्धियों तथा अन्य लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और देवता के समक्ष शीश नवाकर उनसे सुख शांति का आशीर्वाद लिया।
देवता शमशरी महादेव सात साल के लंबे अंतराल के बाद डेढ़ माह की अवधि के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के 33 गाँव के दौर पर निकलते हैं। जिसमें हर गाँव में उनके स्वागत में मेले का आयोजन किया जाता है। कराना गाँव के बाद देवता चनोग, कुटवा, बुच्छेर, कोहि ला, लढागी, जलोड़ी, खुन्न, बटाला तथा कमांद सहित विभिन्न गांवो का दौरा करेंगे।