सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर, 29 अगस्त
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेतना संस्था विशेष शिक्षा केन्द्र विजयपुर में रक्षाबंधन पर्व के अवसर सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें विशेष शिक्षा केंद्र विजयपुर के दिव्यांग बच्चों, डी० एड० प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों व चेतना संस्था के सचिव हरीश नडडा सहित सभी कार्यकर्ताओ द्वारा एक दुसरे को राखी बांध कर सुरक्षा करने का वचन दिया।
संस्था के प्रसासनिक अधिकारी कश्मीर सिंह ठाकुर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हरीश नडडा के इस कार्यक्रम में शामिल होने से दिव्यांग बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला।
चेतना संस्था की संस्थापक डॉ मल्लिका नड्डा के सकारात्मक दृष्टिकोण से दिव्यांग बच्चों को समाज कि मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रति वर्ष रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी हरीश नडडा ने शामिल हो कर दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाकर अहम् भूमिका निभाई है। मिनरवा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में विशेष शिक्षा केंद्र विजयपुर की प्रभारी कुमारी मीना देवी व उनकी सहायक टीम द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित राखीयों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर मिनरवा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं के प्रधानाचार्य प्रवेश ठाकुर सहित सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित राखीयों की प्रदर्शनीयों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।