प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर विशेष राहत राशि स्वीकृत करे केंद्र सरकार-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

बंजार / कुल्लू

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक तरफ सरकारी व निजी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है तो दूसरी तरफ सड़कें, पुल और अनेकों सरकारी और गैर सरकारी भवन ध्वस्त हुए हैं। जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार को इस विपत्ति को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विशेष पैकेज अविलंब स्वीकृत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि ये आग्रह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर लिखित व मौखिक रूप में अनेक बार कर चुके हैं किंतु इस निवेदन के प्रति केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता और उदासीनता हैरत्त का विषय है। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही सड़कों, पुलों के पुन:र्निर्माण के लिए आर्थिक मदद की पहल की है। जिसके लिए हम उनके आभारी हैं किंतु प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपने चुनावी दौरों में व्यस्त हैं। उन्हें हिमाचल की जनता का हाल पूछने या अनुमानित क्षति अनुसार आर्थिक मदद करने में कोई रुचि नहीं।

उन्होंने कहा कि बागवानी के साथ पर्यटन व्यवसाय को भारी मार पड़ी है। किसानों की नगदी फसलें खेतों में बरबाद हो रही हैं। मंडियों तक पहुंचाने के लिए लिंक रोड बंद पडे हैं। लिहाजा मेहनत से उगाई सब्जियां रोड़ न खुलने से सड़ रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मूलभूत सुविधाएं सुचारू करने हेतु विशेष सहायता प्रदान करनी चाहिए। मंडी जिला का दौरा करने पर ये मांग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी रखी है। इस बाबत प्रदेश के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पैकेज की मांग रखनी होगी।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस काल में 365 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर भाजपा राज में 1100 रुपए में बेचा जा रहा है। अब लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसपर 200 रुपए कम कर दिए और मोदी कह रहे हैं कि ये बहनों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अभी भी सिलेंडर यूपीए सरकार द्वारा तय कीमत से ढाई गुणा महंगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *