सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 11 सितम्बर
जिला रोजगार अधिकारी, कुल्लू ने जानकारी दी कि निम्नलिखित प्रतिष्ठान में नौकरी की रिक्तियों के लिए 15-09- 2023 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू एवं 10-09-2023 को उप रोजगार कार्यालय बंजार में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। उक्त भर्ती नियोक्ताओं द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आयोजित की जाएगी इसके लिए नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं:-
एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस प्राइवट लिमिटेड बिलासपुर में 100 सुरक्षा कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
इसके लिए योग्यता : 10 बी पास
आयु सीमा : 21 से 37 वर्ष
कद : 168 सें.मी से अधिक
वजन : 56 किलो से 95 किलो तक.
वेतन : 17000 से 19000 प्रति माह
यह रिक्तियां बद्दी, नालागढ़, परवाणू एवं चंडीगढ़ में भरी जानी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 15-09-2023 को सुबह 10:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में एवं 16-09- 023 को उप रोजगार कार्यालय बंजार अपने बायोडाटा और सभी योग्यता दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी के साथ साक्षात्कार में शामिल हों। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902-222522