सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारड़ी में हिंदी दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमी चंद ठाकुर ने हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है ओर हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक है। यह भाषा हमारी समृद्ध संस्कृति का भी प्रतीक है। हिंदी दिवस के अवसर पर हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
हिंदी हमारे संविधान का अधिकार है और यह हमें अपनी राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ाती है। हिंदी को सीखना और सुरक्षित रखना हम सब का दायित्व है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के भूतपूर्व प्रधान हीरा लाल, विद्यालय के अधियापकों तथा बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे चिनार, सेब, वुरांस, देवदार, आनर तथा रुवीनिया आदि पौधों का पौधारोपण किया। सब बच्चों को पौधों को सुरक्षित रखने लिए जिमेदारी दी गई।
महाविद्यालय मुल्थान में आयोजित किया हिंदी दिवस कार्यक्रम
छोटा भंगाल में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस तहत महाविद्यालय में अनेक गतिविधियां संचालित की गई। महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा प्रशनोत्तरीएवं कविता पाठन में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्राचार्य डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। डाक्टर भाग चंद ठाकुर ने हिंदी के महत्त्व और राष्ट्रीय एकीकरण में चर्चा की और छात्रों को इसका उपयोग करने का सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें बी ए द्वितीय की छात्रा कुमारी शालिनी को भाषण में प्रथम पुरस्कार बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी राजिको दूसरा और बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी अंजू को तीसरा पूरस्कार दिया गया, वहीँ कविता पाठ में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी साक्षी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
उन्होंने सभी प्राध्यापकों और छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी और छात्रों को महाविद्यालय की सभी प्रकार की गतिविधियों में इसी तरह ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रात्साहित किया।