सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 12 अक्तूबर
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के 13 सरकारी स्कूलों में एनएचपीसी पार्वती जल विधुत परियोजना चरण 2 द्वारा सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास के तहत ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा। जिनमें बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शालंग, भुट्टी, भल्यानी, डूगीलग, बागन, पीज, भुन्तर, जलुग्राम, बरशेणी, पिणी, खलोगी, खराल किंजा व जरी शामिल हैं।
इस बारे आज एनएचपीसी पार्वती जल विधुत परियोजना चरण 2 व हिम ऊर्जा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल में 5 किलो वाट का ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा जिससे प्रतिवर्ष लगभग 7.50 लाख रुपए की बिजली की बचत के साथ निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में सोलर रूफ टॉप पैनल के लग जाने से स्कूलों में पढ़ाई बिना किसी रुकावट से जारी रखी जा सकेगी। पहले कई बार बिजली के कट लगने के कारण बरिष्ठ मध्यमिक पाठशालों में खासकर कंप्यूटर कक्षाएं बाधित होती थी। परंतु सोलर लाइट लगने से इन स्कूलों में अब सुचारू रूप से पढ़ाई की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न स्कूलों में वार्षिक परितोषिक समारोह में घोषणा की थी की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस दौरान डाइट के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा, एनएचपीसी परियोजना की महाप्रबंधक श्वेता ओझा, एनएचसी के उप प्रबंधक अंगद कुमार, उप महा प्रबंधक अरविंद कौशिक व हिम ऊर्जा वी हिम ऊर्जा के अधिकारी प्रेमदास उपस्थित रहे।