सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं, 12 अक्तूबर
एचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-II के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास (सीएसआर & एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 12 अक्तूबर 2023 को एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-II और हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास एजेंसी (हिम ऊर्जा) के मध्य 13 सरकारी विद्यालयों में 5 किलो वाट के ग्रिड कन्नेक्टेड रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
एनएचपीसी पार्बती परियोजना चरण-II की ओर से डॉ राकेश प्रसाद, ग्रुप वरिष्ठ प्रबन्धक तथा हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास एजेंसी (हिम ऊर्जा) की ओर से प्रेम दास चौधरी, परियोजना अधिकारी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर परियोजना के अधिकारी श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अंगद कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल), अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के सुरेंद्र शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी(समग्र शिक्षा), हिम ऊर्जा कुल्लू के कमल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।