सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
समर्पण ब्लड डोनर्स संस्था बैजनाथ के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटाभंगाल घाटी में रक्तदान शिविर का आयोज किया जा रहा हैं। समर्पण ब्लड डोनर्स संस्था बैजनाथ के अध्यक्ष सनवीर ठाकुर तथा छोटाभंगाल के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेह के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था द्वारा 16 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया
जा रहा है। डाक्टर अंकुश प्रसाद ने छोटाभंगाल तथा साथ लगती चौहार घाटी के समस्त रक्तदानी सज्जनों से आग्रह किया है कि वे इस दिन भारी से भारी संख्या में भाग लेकर अपना रक्तदान में सहयोग करें। उन्होंने घाटी में तैनात समस्त प्रशासनिक अधिकारीयों को भी सादर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि दानी सज्जनों द्वारा किए गए इस रक्तदान से किसी भी समय जरूरतमंद लोगों की अनमोल जिंदगी को बचाया जा सकता है।