सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बारोट
राजस्व विभाग लोगों को घर द्वार में ही सुविधा देने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है जिसका उदाहरण छोटाभंगाल घाटी में देखने को मिला है। |तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल ने बताया कि सरकार व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार छोटाभंगाल घाटी के लोगों की बेहतर सुविधा देने के लिए 30अक्तूबर व 31 अक्तूबर को दो दिवसीय इंतकाल मेला आयोजित किया गया है जिसकी शुरूआत 30 अक्तूबर से शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर के दिन घाटी के एक छोर बड़ा ग्रां पटवार घर में पटवार सर्किल बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़ तथा तथा धरमाण के अंतर्गत आने वाले गाँव वासियों के इंतकाल किए गए। इस दौरान उनके पास 20 लोगों के इंतकाल आए हुए थे जिनमें से अठारह लोगों के इंतकाल मौके पर ही कर दिए गए हैं। किसी कारण शेष रहे दो इंतकाल करने के लिए अगली तारीख को कहा गया है।
तहसीलदार पीसी कोंडल ने बताया कि 31 अक्तूबर को लोहारडी तथा मुल्थान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पटवार सर्किलों के अंतर्गत आने वाले गाँववासियों के इन्तकाल तहसील मुल्थान कार्यालय में किए जाएंगे। इसके लिए सभी गांववासियों को पहले से ही सूचित कर रखा है।
इस मौके पर तहसीलदार मुल्त्र्हान पीसी कोंडल के साथ नायव तहसीलदार सोहन सिंह, कानूनगो विशन दास, स्थानीय पटवारी सत्या देवी तथा राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नोट – छोटाभंगाल घाटी के बड़ा ग्रां पटवार घर में लोगों के इंतकाल करते हुए तहसील मुल्थान पीसी कोंडल तथा
तहसील मुल्थान के अन्य कर्मचारियों का फोटो भी भेज दिया गया है |