सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के बाड़ी माता मंदिर में दो राज तीन गढ की समस्त जनता ने एक अहम बैठक में भाग लिया. जिसमें मंदिर कमेटी के पुराने सदस्य को बर्खास्त कर नई कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें नवगठित कमेटी में प्रधान मनोज वर्मा, उपप्रधान राज कुमार, महासचिव विक्की ठाकुर, सह सचिव रणवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, मीडिया प्रभारी ललित शर्मा को चुना गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में रिंकू शर्मा तुमन, मैहच से संजीव ठाकुर, वाहन से दयाल, हरिपुर से देवेंद्र सिंह ठाकुर, तलुना से राकेश, निशानी से रविन्द्र सिंह, स्वीन से राजेन्द्र और विनय कुमार, कनेउग से कुमत राम, नफ्थन से हीरा लाल, नाउर से सुभाष ठाकुर और सोमकृष्ण, गांव धार और खमनु से हेत राम और सोमकृष्ण. रोहा तथा दोगरी से बालक राम, शेउल से सत्यपाल शर्मा, बखोहन से बाजू राम, चखाना से जैंसी राम, शगाहर से बृजलाल के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार मुख्य सलाहकार रामसिंह, सोहन सिंह तथा चमन खाची को बनाया गया है।