बरोट – मियोट सड़क मार्ग की खस्ता हालत से लोंगो में भारी रोष

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के अंतर्गत बरोट – मियोट सड़क मार्ग की हालत बहुत दयनीय हो गई है। वर्तमान में सड़क मार्ग मे जगह – जगह टायरिंग उखड़ने से गहरे गड्डे बन गए हैं। जिस कारण इन चार गाँवों मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरबाड़ के छोटे- बड़े वाहन चालकों सहित राहगीरों में लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

स्थानीय वाहन चालकों में देश राज तारा चंद, संजय कुमार, काली दास, राम लाल, प्रेम चंद तथा राम चंद का कहना है कि बरोट – मियोट नो किलो मीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ है और वर्ष 2021 में इस सड़क मार्ग में एक ठेकेदार द्वारा टायरिंग का कार्य किया गया था। गत वर्ष इस सड़क मार्ग में पैच वर्क का कार्य भी किया गया था मगर अब बरोट – मियोट सड़क मार्ग पर जगह – जगह टायरिंग उखड़ जाने से सड़क मार्ग की हालत बहुत खराब हो चुकी है।

वहीँ इस सड़क मार्ग के बीच तीरआल तथा नागनाला नामक स्थान में विभाग ने अभी तक भी टायरिंग ही नहीं की है। जिस पर इन चार गाँवों के समस्त लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी सड़क मार्ग मे टायरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि अगर टायरिंग का कार्य जल्द न किया गया तो कभी भी कोई वाहन दुर्घटना हो सकती है।

खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल सहित चारों गाँवों के लोगों ने लोक निर्माण विभाग तथा द्रंग के विधायक पूरन चंद ठाकुर से मांग की है कि इस सड़क मार्ग की दयानीय हालत को तुरंत ठीक किया जाए। इस बारे में लोक निरमां विभाग उपमंडल झटिंगरी के सहायक अभियन्ता रूप चंद ठाकुर का कहना है कि सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए टेंडर करवा दिया गया है जिसके चलते फेंसिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क मार्ग के पीछे पक्की नालियों के निर्माण के लिए खोदाई का कार्य तथा सड़क के किनारे झाडियों को काटने का कार्य चला हुआ है। ईस कार्य के समाप्त होते ही बहुत जल्द ही पैच वर्किंग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *