सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
हिमालयन मॉडल जमा दो स्कूल आनी की छात्रा तनवी राणा ने पूरे प्रदेश में एस्पायर अकैडमी द्वारा आयोजित परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है जबकि कुल्लू जिला में इस छात्रा ने पहला स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि एस्पायर अकैडमी शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश के 16000 विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया, जिसमें हिमालयन मॉडल स्कूल आनी की छात्रा तनवी राणा ने जिला कुल्लू में पहला तथा हिमाचल प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। शिमला में एस्पायर अकैडमी के कार्यक्रम में तनवीर राणा को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए पुरस्कार से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर हिमालयन शिक्षा समिति के अध्यक्ष रफ्तार ठाकुर, प्रबंध निदेशक मीना राम ठाकुर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर सहित पूरे स्टाफ ने इस अवसर पर छात्रा को शुभकामनाएं दी। तनवी के परिवार में इस उपलब्धि को हासिल करने पर खुशी का माहौल बना है।