मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को जिला लाहुल स्पीति के  उपायुक्त राहुल कुमार ने पात्रता प्रमाण पत्र किए वितरित 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
 केलांग,  6 नवम्बर
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को जिला लाहुल स्पीति के  उपायुक्त राहुल कुमार ने कार्यालय सभागार में  पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एक समारोह में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों, अभिभवकों और महिला मण्डल के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है।
कहा कि राज्य सरकार ऐसे बच्चों के कौशल विकास, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च को वहन करेगी। उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले बच्चे, पालक देखभाल के तहत लाभान्वित होने वाले सभी बच्चे व अनाथ बच्चे लाभान्वित होंगे। इस दौरान  बाल कल्याण, बाल अधिकारों, किशोरों को नशे से दूर रखने, किशोर न्याय अधिनियम सहित पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि नशे के बढ़ते चलन को देखते  हुए अभिभावकों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है कि वे बच्चों के साथ समय बिताते हुए बच्चों की हरक़तों पर नजर रखे ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।
जागरूकता शिविर में सीएमओ डॉक्टर रोशन ने नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने, पुलिस निरीक्षक  भूपेन्द्र ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट सहित नशे के दुष्प्रभाव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर हीरानन्द ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और मिशन वात्सल्य, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कुंदन शर्मा ने बाल कल्याण समिति के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *