सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 8 नवम्बर
आज लघु सचिवालय मनाली के सम्मेलन कक्ष में राज्य सूचना आयुक्त हि०प्र० शिमला की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी (ना०) मनाली की उपस्थिति में राज्य सूचना आयुक्त हि०प्र० शिमला द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उपमण्डल मनाली में स्थित समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों एवं समस्त विभागों के जन सूचना अधिकारियों को जन सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदकों को निर्धारित समय के अन्दर वांछित सूचना नियमानुसार जारी करने बारे तथा किस- किस प्रकार की सूचना आवेदकों को जन सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदान किये जा सकते हैं, के बारे विस्तृत जानकारी दी।
जन सूचना अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत सूचना जारी करने बारे विभिन्न मदों एवं तथ्यों पर विस्तृत चर्चा एवं सूचना प्रदान करने में आ रही समस्याओं का समाधान एवं जानकारी राज्य सूचना आयुक्त हि०प्र० शिमला द्वारा प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त राज्य सूचना आयुक्त हि०प्र० शिमला द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को सरकारी कार्य में पारदर्शिता एवं जन साधारण की समस्याओं का शीघ्र एवं कर्तव्यनिष्ठा से निपटारा करने का सुझाव दिया।