Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 27 नवंबर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के दो भाइयों का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में नियुक्ति हुई है। एक भाई को बतौर स्कोरर नियुक्ति मिली है तो दूसरे को कोच के तौर पर अवसर मिला है।
कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में रहने वाले गौरव शर्मा और शुभम शर्मा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में नियुक्त9 किया गया है। कुल्लू के दोनों ही युवा बचपन से ही क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते थे और कई बार कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से भी खेल चुके हैं।
बड़ा भाई गौरव शर्मा जहां बेहतरीन लेग स्पिनर गेंदबाज है तो वहीं छोटे भाई शुभम शर्मा की भी इससे पहले एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में नियुक्ति हुई थी। जहां उसने क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखा था और इस के बाद उसे एचपीसीए की टीम में भी खेलने का मौका मिला था।
जिस दौरान बतौर कप्तान शुभम शर्मा की अगुवाई में कल्लू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी जिसका उन्हें अब फल मिला है और एचपीसीए में दोनों भाइयों की नियुक्ति हुई है।
अपने इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों और कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह को दिया है।